logo

"हमारे पास कानपुर सेंट्रल, अनवरगंज, गोविंदपुरी एवं पनकी रेलवे स्टेशनों पर मीडिया इन्वेंटरी का एकमात्र अधिकार है."

Railway-Branding

क्या आप जानते हैं ?

  • भारत के पॉंच सेंट्रल स्टेशनों में एक कानपुर सेंट्रल है।
  • कानपुर सेंट्रल में प्रतिदिन लगभग छः लाख यात्रियों का आवागमन है।
  • कानपुर सेंट्रल ट्रेनों के मामले में भारत का दूसरे नम्बर का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है।
  • देश में सबसे अधिक रेलगाड़ियॉं कानपुर सेंट्रल स्टेशन से जुड़ी हुई हैं। इनकी संख्या 1600 से अधिक है।
  • कानपुर सेंट्रल से पास होने वाली वी.आई.पी. ट्रेनें वंदे भारत, तेजस, राजधानी एवं शताब्दी हैं।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन में अब ब्राडिंग हुई आसानः

  • कानपुर सेंट्रल स्टेशन में विज्ञापन के विकल्प -

  • सन 1859 से पहली बार स्टेशन की को-ब्रान्डिंग का अवसर
  • कानपुर में पहली बार 2"x 2" के एल.ई.डी. फ्लेंज इनोवेटिव मीडिया विज्ञापन के लिए प्रयोग किया गया है जो कि यात्रियों को आकर्शित करता है।
  • कानपुर सेंट्रल में 10 प्लेटफार्म हैं जिनमें से आप किसी एक प्लेटफार्म को पूर्ण ब्रान्डिंग के लिए या सभी प्लेटफार्मों को भी ब्रान्डिंग के लिए चुन सकते हैं।
  • हर घंटे नए यात्रीगण स्टेशन में विज्ञापन को देखते हैं।
  • पहली बार ट्रेन इन्फार्मेशन बोर्ड में विज्ञापनों का विकल्प।
  • हर 30 सेकण्ड पर ट्रेनों की जानकारी के बाद 30 सेकण्ड का एक विज्ञापन आता है जिसे देखना यात्रीगणों को आवष्यक हो जाता है।
  • कानपुर सेंट्रल कैंट साइड मेन एंट्री गेट और एक्जिट गेट के ठीक बीचोंबीच 88’‘ प्लाज्मा टीवी द्वारा विज्ञापन का अवसर।


Railway Branding Details (English)

अभी हमारे साथ जुड़ें

विज्ञापन करें

K.P.Infomedia Logo